CM Dr Mohan Yadav News: महाकाल लोक की तरह होगा ओंकारेश्वर लोक का निर्माण, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
CM Dr Mohan Yadav News: सीएम डॉ मोहन यादव ने ओंकारेश्वर तीर्थ को बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह विकसित करने की बड़ी बात कही है।
CM Dr Mohan Yadav News | Photo Credit: Mohan Yadav X Handle
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे।
- सीएम डॉ यादव ने ओंकारेश्वर तीर्थ को बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह विकसित करने की बड़ी बात कही है।
- महाकालेश्वर की तरह ओंकारेश्वर में भी लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें ओर बेहतर माहौल देने के लिए सरकार हमेशा से प्रयासरत है।
खंडवा: CM Dr Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने ओंकारेश्वर तीर्थ को बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह विकसित करने की बड़ी बात कही है। अपने बयान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह ही अब ओंकारेश्वर लोक भी बनेगा और इसके लिए हमने इसी बजट में ओंकारेश्वर लोक के लिए प्रावधान किया है। महाकालेश्वर की तरह ओंकारेश्वर में भी लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें ओर बेहतर माहौल देने के लिए सरकार हमेशा से प्रयासरत है। हमने धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kondagaon Fire News: जिला अस्पताल परिसर में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
तीसरी नर्मदा परिक्रमा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम यादव
CM Dr Mohan Yadav News: बता दे, कि सीएम डॉक्टर मोहन यादव ओंकारेश्वर में आयोजित संत दादा गुरु की तीसरी नर्मदा परिक्रमा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने नर्मदा जल का आचमन कर संत दादा गुरु तथा कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ मां नर्मदा का पूजन किया और नर्मदा आरती की। जहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर तीर्थनगरी के विकास तथा विस्तार को लेकर यह बड़ी बात कही है।

Facebook



