Big Gift For Ladli Behna: रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Big Gift For Ladli Behna Before Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Big Gift For Ladli Behna: रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Ladli Bahan Yojana Ki Kist Kab Aaegi: लाडली बहनों को आज मिलेगी रक्षाबंधन की सौगात / Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: June 16, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: June 16, 2025 8:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को ₹250 अतिरिक्त गिफ्ट के रूप में मिलेंगे
  • लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त भी आज ट्रांसफर की गई
  • सीएम ने कहा – अगले पांच साल में बदलेगी मध्यप्रदेश की तस्वीर

भोपाल: Big Gift For Ladli Behna Before Raksha Bandhan इसी साल 9 अगस्त को भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। इसी बीच रक्षाबंधन पर राज्य सरकार प्रदेश की बहनों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने इसका ऐलान खुद कर दिया है।

Read More: Kiranmayee Nayak Statement: “महिलाएं भी कर रही हैं गंभीर अपराध, पतियों की हत्या तक में संलिप्त”, राजा रघुवंशी हत्याकांड पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक का बड़ा बयान

Big Gift For Ladli Behna Before Raksha Bandhan दरअसल, आज सीएम मोहन सराकर ने जबलपुर में लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की है। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के लाभार्थियों को भी पैसा ट्रांसफर किया।

 ⁠

Read More: Ayodhya News: रीलबाजों को खुली चेतावनी, अब राम नगरी में बनाया वीडियो तो सबक सिखाएंगे संत समाज 

इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना में उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने यह ऐलान किया। उन्होंने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को अलग से ₹250 देने की घोषणा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स एकाउंट से ट्वीट भी किया गया है।

Read More: Guna Missing Girls: आखिर घर से क्यों भागी दो नाबालिग सहेलियां… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अब इस हाल में सकुशल बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा मध्यप्रदेश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह गति हम थमने नहीं देंगे। विकास की हर बात पर सरकार नागरिकों से कदम से कदम मिलाकर काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। जिसमें योजना की तय राशि 1250 रूपये के अलावा 250 रूपये रक्षाबंधन पर उपहार के रूप में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से अगले पांच साल में हम मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को रायसेन जिले की बरेली में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों सहित कुल 138.96 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने चयनित हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण भी किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।