Home » Madhya Pradesh » Guna Missing Girls: Why did two minor friends run away from home... Family members are crying inconsolably, they were found safe in this condition, police is interrogating them
Guna Missing Girls: आखिर घर से क्यों भागी दो नाबालिग सहेलियां… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अब इस हाल में सकुशल बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
आखिर घर से क्यों भागी दो नाबालिग सहेलियां...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...Guna Missing Girls: Why did two minor friends run away from home
Publish Date - June 16, 2025 / 08:20 PM IST,
Updated On - June 16, 2025 / 08:20 PM IST
Guna Missing Girls | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गुना ज़िले के आरोन थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग,
लड़कियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद,
15 जून को रायसेन ज़िले से दस्तयाब किया गया,
गुना: Guna Missing Girls: गुना ज़िले के आरोन थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों सहेलियों को 15 जून को रायसेन ज़िले से दस्तयाब किया गया। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की सक्रियता के चलते संभव हो सकी।
Guna Missing Girls: मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को 14 और 17 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियाँ बिना किसी को बताए अपने घर से निकल गई थीं। परिजनों की शिकायत पर आरोन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।
Guna Missing Girls: जांच के दौरान पुलिस को दोनों लड़कियों की लोकेशन रायसेन जिले में होने के सुराग मिले। इसके आधार पर एक टीम गठित कर रायसेन भेजा गया जहां से दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। फिलहाल दोनों नाबालिगों को गुना लाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे घर से बिना बताए क्यों गईं। पुलिस का कहना है कि गुना पहुंचने के बाद दोनों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिससे उनके घर छोड़ने के पीछे का कारण सामने आ सके।