Earthquake in Madhya Pradesh: एक बार फिर हिली मध्यप्रदेश की धरती, खंडवा सहित इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप झटके, इस जगह पर था केंद्र
एक बार फिर हिली मध्यप्रदेश की धरती, खंडवा सहित इन जिलों में महसूस किए भूकंप झटके, Once again the land of Madhya Pradesh shook, earthquake tremors felt in these districts including Khandwa
Earthquake in Madhya Pradesh| Photo Credit: IBC24 File Image
- रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8, भूकंप का केंद्र MP-महाराष्ट्र सीमा के पास।
- किशोर नगर में मकान का छज्जा गिरा, लेकिन कोई हताहत नहीं।
- बुरहानपुर, नेपानगर और ग्रामीण इलाकों में भी झटके, लोग घरों से बाहर निकले।
खंडवा: Earthquake in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजकर 57 मिनट पर अचानक कंपन हुआ। इसका असर करीब एक मिनट तक रहा हैं। रिक्टर स्केल पर 3।8 तीव्रता मापी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र MP-महाराष्ट्र बॉर्डर के करीब था। खंडवा में पिछले साल भी भूकंप आया था। 21 जून 2024 को सुबह 9।04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3।6 मापी गई थी। एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Read More : IPS Transfer: प्रदेश में 8 IPS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए बालाघाट SP नागेंद्र सिंह, देखें सूची
भूकंप से मकान का छज्जा गिरा
Earthquake in Madhya Pradesh: खंडवा के किशोर नगर में भूकंप के झटकों के चलते एक मकान का छज्जा गिर गया। मकान मालिक की मानें तो वो घर के भीतर टीवी देख रहे थे। कूलर की आवाज के बीच भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। घर के बाहर आया तो छज्जा गिरा हुआ दिखा।
इन इलाकों में भी भूकंप के झटके
खंडवा के साथ ही पड़ोसी जिले बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र और खंडवा जिले के ग्राम कोहदड़, बोरगांव, रुस्तमपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Facebook



