Kamal Nath Statement
अजय द्विवेदी, छिन्दवाड़ा:
Kamal Nath Statement: छिंदवाड़ा नगर के सिवनी प्राणमोती क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार हैं। ये युवा छिन्दवाड़ा और प्रदेश का भविष्य है यदि इनके रोजगार और व्यवसाय की व्यवस्था नहीं हुई तो मध्यप्रदेश का भविष्य कैसे बनेगा। इन्हीं संभावनाओं के पूर्व अनुमान लगाते हुए मैंने छिन्दवाड़ा में स्किल सेन्टर खुलवाए जिससे लाभान्वित हमारे युवा धीरे-धीरे आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
Read More: Kawardha chakubaji News: शख्स का गला रेतकर मौके से फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस…
सत्ता की भूखी-प्यासी है भाजपा
Kamal Nath Statement: कमलनाथ ने अपने पिछले पन्द्रह महीनों की सरकार में दी गई सुविधाओं एवं किसानों की कर्जमाफी की बात दोहराते हुए कहा कि हम प्रदेश की जनता को वचन दे रहे हैं। हम वचनबद्ध है। पिछली घोषणाए भी अब तक पूरी हो जाती परन्तु सत्ता की भूखी-प्यासी भाजपा के षड्यंत्र को आपने देखा है, लेकिन गद्दारों का किया गुनाह जनता को भोगने में आ रहा है। इसके साथ ही कमलनाथ ने समस्त उपस्थित जन को दीपावली की हार्दिक शुभकानाएं देते हुए कहा कि आप सभी के अमूल्य वोट, प्यार और विश्वास से दीपावली मनाने का यह सिलसिला दिसम्बर तक चलता रहेगा।