स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, 7 साल के मासूम ने बीमार पिता को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल, वीडियो देख भर आएंगी आंखें
Open pole of health department, 7 year old innocent took sick father to hospital on handcart : सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
7 year old innocent took sick father to hospital on handcart
7 year old innocent took sick father to hospital on handcart : सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक छोटा बच्चा अपने बीमार पिता को इलाज के लिए हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए दिख रहा है। मिली जानकरी के अनुसार 7 साल का छोटा बच्चा अपने पिता को इलाज के लिए ठेलें में लेटाकर करीब 3 किलोमीटर का सफर तय कर जिला अस्पताल उपचार के लिए पंहुचा। जिसको देख साफ समझ आ रहा है कि मध्य प्रदेश में सरकारी सिस्टम ने दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़े : CMO के मनाही के 48 घंटे बाद ही वर्दी में महिला सिपाही ने पोस्ट किया रील, कमिश्नरेट ने सुनाई ये सजा
108 नहीं आने पर पिता को इलाज के लिए ठेले पर ले गया बेटा
जानकरी के अनुसार एक परिवार के व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हुई और जिसके बाद इलाज के लिए परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो मरीज की हालत गंभीर होती चली गई। जिसके बाद पीड़िता की पत्नी और बेटे ने पास में खड़े ठेले पर पीड़ित को ठेलें पर लेटाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच।
यह भी पढ़े : बंगाल ने विशाल बढ़त हासिल की, दूसरे रणजी फाइनल में पहुंचने की दहलीज पर
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि ये पूरा मामला कल दोपहर बैढ़न के बलियरी इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते है कि एंबुलेंस रहने के बावजूद नहीं पहुंची। जिसके बाद पत्नी और बेटे ने हाथ ठेला पर बीमार पिता को इलाज के लिए सिंगरौली के शासकीय जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर ले जाया गया। मासूम बच्चा का ठेले पर अपने पिता को ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में 30 नए होटल खोलेगा जापानी Hotel समूह, हुआ 7200 करोड़ का समझौता
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी करवाई
आपको बता दें कि स्वास्थ्य महकमे को बेहतर बनाने के लिए सरकारे अनेक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाती हैं और बैढ़न जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद डॉक्टरों और सीएमएचओ की उदासीनता के वजह से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े : यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व सहायक फुटबॉल कोच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
एडीएम ने जांच के लिए टीम गठित की
7 year old innocent took sick father to hospital on handcart : हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व में भी मध्य प्रदेश के कई जिलों से इस तरह की घटना सामने आ गई है। तो वही अगर सिंगरौली की बात करे तो ऐसी चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसकी वजह से दिन बा दिन स्वास्थ्य सुविधा और ख़राब होती जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले पर एडीएम डीपी बर्मन को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो तुरंत ही एडीएम ने एक टीम गठित कर दिया गया है और जांच के उपरांत जो भी जांच रिपोर्ट में आएगा उस पर ठोस कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

Facebook



