ऑपरेशन मुस्कान: बालाघाट में 20 दिनों में 22 नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों से मिलाया गया

ऑपरेशन मुस्कान: बालाघाट में 20 दिनों में 22 नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों से मिलाया गया

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 10:29 pm IST

भोपाल, 24 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बालाघाट जिले में पिछले 20 दिनों में लापता बच्चों का पता लगाने की पहल ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत कुल 22 नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बालाघाट वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिला है।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘हम यह विशेष अभियान इसलिए चला रहे हैं ताकि लापता लड़कियां तस्करी का शिकार न हों और माओवादियों के बहकावे में न आएं, जो पूरे देश में कैडर की कमी का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुलिस स्टेशन स्तर पर विशेष टीम बनाईं और लापता नाबालिग लड़कियों का पता लगाने के लिए अन्य राज्यों के साथ मिलकर काम किया।’’

सिंह ने कहा कि समन्वित प्रयासों, आधुनिक तकनीक और सूचना नेटवर्क की तैनाती के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निरंतर कड़ी मेहनत से कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पिछले 20 दिनों में बालाघाट पुलिस ने 22 नाबालिग लड़कियों को खोजकर उनके परिवारों से मिलवाया है। इसमें केरल के इडुक्की से भरवेली पुलिस द्वारा 17 वर्षीय लड़की को बरामद करना भी शामिल है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि शनिवार को लड़की को उसके परिवार से मिलवाया गया। पिछले सात दिनों में लालबर्रा पुलिस ने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया, किरनापुर पुलिस ने इंदौर से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया।

सिंह ने कहा, ‘‘बालाघाट पुलिस ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत लापता बच्चों को बरामद करने और उन्हें उनके परिवारों से मिलाने की प्रक्रिया जारी रखेगी।’

भाषा सं दिमो आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)