MP News: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के आक्रामक तेवर, नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार से मांगे इन सवालों के जवाब

MP Congress on Mohan Sarkar: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया जरिए बीजेपी सरकार से 10 सवाल पूछे हैं।

MP News: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के आक्रामक तेवर, नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार से मांगे इन सवालों के जवाब

MP Congress on Mohan Sarkar | Source : File Photo

Modified Date: March 10, 2025 / 10:06 am IST
Published Date: March 10, 2025 10:06 am IST

भोपाल। MP Congress on Mohan Sarkar: आज यानि 10 मार्च से मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का शुभारंभ होगा। 12 मार्च को सदन में मोहन यादव सरकार द्वारा मप्र का दूसरा बजट पेश किया जाना है। वहीं बजट सत्र को लेकर विपक्ष ने भी पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस कई मुद्दों पर मोहन सरकार को घेरेगी। इतना ही नहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के आक्रामक तेवर दिखाई देने लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया जरिए बीजेपी सरकार से 10 सवाल पूछे हैं।

read more: Contract Employees Regularization News: कर्मचारियों को कब मिलेगा नियमितीकरण का तोहफा? सरकार के सामने रखी मांग, अब बस फैसले का इंतजार 

विधानसभा सत्र के पहले एमपी की बीजेपी सरकार से 10 सवाल

1. परिवहन घोटाले पर क्यों चुप है सरकार? सौरभ शर्मा सिर्फ छोटी मछली हैं, बड़े मगरमच्छों पर कब होगी कार्रवाई?

 ⁠

2. प्रदेश पर कर्ज 4 लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका है। इसका हिसाब कब दिया जाएगा? क्या सरकार कर्ज चुकाने के लिए और कर्ज ले रही है?

3. सदन की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जा रहा? क्या सरकार जनता से अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है?

4. बजट में दलित, आदिवासी और पिछड़े समुदाय के लिए क्या प्रावधान किए जाएंगे? क्या सरकार एक बार फिर उनके साथ छलावा करेगी?

5. किसानों को एमएसपी की गारंटी कब मिलेगी? सरकार कब अन्नदाताओं को 3100 रुपये धान और 2700 रुपये गेहूं के देगी?

6. सरकार बताए कि लाड़ली बहनों के खाते में कब 3000 रुपये आएंगे?

7. प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां नहीं हो रही हैं। सरकार कब सभी रिक्त पदों पर भर्तियां कर युवाओं की चिंता करेगी?

8. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, नल जल योजना के काम अधूरे पड़े हैं। क्या सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी?

9. मध्य प्रदेश की आधी आबादी, यानी बालिकाओं और महिलाओं को घर से बाहर निकलते ही डर सताने लगता है। यह भय है – अपहरण, दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का। सरकार बताए कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर कब लगाम लगेगी?

10. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी महकमों में बिना रिश्वत के काम नहीं हो रहे। गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही। कब सरकार इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगी? कब अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी?

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years