Dance Video in Police Station: दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी का जश्न! थाना हुआ होटल में तब्दील, पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Dance Video in Police Station; मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरमपुर थाना परिषद में दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना होटल में तब्दील हो गया।

Dance Video in Police Station: दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी का जश्न! थाना हुआ होटल में तब्दील, पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Dance Video in Police Station | Source : IBC24


Reported By: Amit Khare,
Modified Date: March 2, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: March 2, 2025 5:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना होटल में तब्दील हो गया।
  • मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरमपुर थाना परिषद का पूरा मामला है।
  • पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में धुत होकर ठुमके लगाए।

पन्ना। Dance Video in Police Station; मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरमपुर थाना परिषद में दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना होटल में तब्दील हो गया। पुलिस कर्मियों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पीले पीले ओ मोरे राजा, पीले पीले ओ मोर जानी, और बुंदेली राई जैसे गानों पर ठुमके लगाए। थाने से फूहड़ता भरे वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि सूत्र बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गुपचुप तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है।

read more: Today News and LIVE Update 02 March 2025: टीम इंडिया का पांचवा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर लौटे पवेलियन, देखें लाइव स्कोर  

 ⁠

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years