Shahnagar Doctor Death: सरकारी आवास में चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, इस हाल में बिस्तर पर मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
Shahnagar Doctor Death: सरकारी आवास में चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, इस हाल में बिस्तर पर मिला शव, इलाके में फैली सनसनी Panna News
Shahnagar Doctor Death/Image Source: IBC24
- पशु चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध मौत,
- सरकारी आवास में बेड पर मिला शव,
- दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बरामद किया शव,
पन्ना: Panna News: शाहनगर में पशु चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाके में मचा हड़कंप एंकर-शाहनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव शासकीय आवास में बेड पर पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। Shahnagar Doctor Death
Shahnagar Doctor Death: मिली जानकारी के अनुसार, जब मंगलवार सुबह डॉ. तिवारी अपने आवास से बाहर नहीं निकले और दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद भी नहीं खुला, तो चपरासी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शाहनगर पुलिस मौके पर पहुँची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहाँ डॉक्टर का शव बेड पर पड़ा मिला। चपरासी का कहना है कि जब हम आए तब अंदर जाकर देखा तो सब बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे ।
Shahnagar Doctor Death: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। डॉ. तिवारी की अचानक हुई मौत ने स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग को भी सकते में डाल दिया है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Facebook



