Panna News: पन्ना के बड़वारा गांव में सामूहिक भोज बना जहरीला, दूषित खाने से 17 लोग गंभीर रूप से बीमार गांव में मचा हड़कंप…

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां बड़वारा गांव में दूषित खाद्य पदार्थ के सेवन से 17 लोग अचानक बीमार पड़ गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Panna News: पन्ना के बड़वारा गांव में सामूहिक भोज बना जहरीला, दूषित खाने से 17 लोग गंभीर रूप से बीमार गांव में मचा हड़कंप…

Panna News / image source: IBC24

Modified Date: October 22, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: October 22, 2025 10:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पन्ना जिले के बड़वारा गांव में 17 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार
  • सामूहिक भोज के बाद बिगड़ी लोगों की तबीयत
  • स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल कैंप लगाया

Panna News: पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां बड़वारा गांव में दूषित खाद्य पदार्थ के सेवन से 17 लोग अचानक बीमार पड़ गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

क्या है पूरा मामला, जानिए…

Panna News: स्थानीय लोगों के अनुसार, बीमार लोगों ने एक सामूहिक आयोजन के दौरान भोजन किया था, जिसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें उल्टी, दस्त, पेट दर्द और चक्कर आने जैसी शिकायतें होने लगीं। कई लोगों की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव में मेडिकल कैंप स्थापित किया और सभी बीमारों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। जिन मरीजों की हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें तत्काल पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि कुछ का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। स्वास्थ्य अमले ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल वही खाना खाएं जो पूरी तरह से सुरक्षित और साफ-सुथरा हो।

 ⁠

फूड प्वाइजनिंग बनी बिमारी की वजह

Panna News: प्रारंभिक जांच में स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य विषाक्तता (फूड प्वाइजनिंग) को बीमारी की वजह बताया है। डॉक्टरों का मानना है कि भोजन में बैक्टीरिया या अन्य हानिकारक तत्व हो सकते हैं, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। फूड सेम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

इस बीच, गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, खासकर वे लोग जो उसी भोजन में शामिल हुए थे, अब खुद को लेकर चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के अन्य लोगों की भी जांच कर रही है, ताकि कोई और प्रभावित न हो। साथ ही गांव में साफ-सफाई को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है।

जांच के दिए गए आदेश

Panna News: पन्ना जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की पूर्ण जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया है कि वे स्वच्छता और सुरक्षित खानपान को लेकर लोगों को जागरूक करें।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Morena Crime News : माँ बेटी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी

Ambikapur Accident News: अंबिकापुर में गोवर्धन पूजा से लौट रहे संत समाज की गाड़ी कालीघाट के पास पलटी, चीख-पुकार मच गई! 12 से ज्यादा घायल…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।