Panna News: मिठाई, लस्सी और दवाओं में मिलावट का खेल, 34 दुकानदारों के सैंपल फेल, प्रशासन ने लगाया भारी जुर्माना
Panna News: मिठाई, लस्सी और दवाओं में मिलावट का खेल, 34 दुकानदारों के सैंपल फेल, प्रशासन ने लगाया भारी जुर्माना
Panna News/Image Source: IBC24
- मिठाई से दवा तक 34 दुकानों के सैंपल फेल,
- 8 लाख से ज्यादा का जुर्माना,
- मिलावट पर प्रशासन का बड़ा एक्शन,
पन्ना: Panna News: यदि आप मिठाई, लस्सी या फास्ट फूड के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। जिले में त्योहारों के मौसम से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। खाद्य विभाग द्वारा जिले की कुल 34 प्रतिष्ठित दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थों और दवा के सैंपल लैब जांच में फेल हो गए हैं।
Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Panna News: इन सैंपलों को अमानक, मिलावटी और उपभोक्ता स्वास्थ्य के लिए खतरा माना गया है। इस कार्रवाई के बाद जिले के अपर कलेक्टर द्वारा सभी दोषी दुकानदारों पर कुल 8 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। जिन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें जिले की कई नामी मिठाई और फास्ट फूड शॉप शामिल हैं। इनमें कानपुर स्वीट्स, बृजवासी स्वीट्स, कड़ा लस्सी भंडार, कन्हैया स्वीट्स, और नेपाल मोमोज सेंटर जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके अलावा कुछ डेयरी उत्पाद बेचने वाले दुकानदार और राज मेडिकल स्टोर जैसे दवा प्रतिष्ठान भी इस कार्रवाई की जद में आए हैं। खाद्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इन दुकानों से लिए गए सैंपल मानक स्तर पर खरे नहीं उतरे। खास बात यह है कि सिर्फ खाद्य उत्पाद ही नहीं, बल्कि दवाइयों के सैंपल भी जांच में फेल पाए गए हैं।
Panna News: राज मेडिकल स्टोर के संचालक पुष्पराज पाटकर ने बताया कि उनके यहां जिस दवा कंपनी का सैंपल फेल हुआ है वह कंपनी का उत्पाद था न कि उनका बनाया हुआ। फिर भी विभाग ने उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। अब दुकानदारों का कहना है की जिस कंपनी की दवा फेल हुई है उसमें हमारी क्या गलती है? फिर भी हमारे ऊपर जुर्माना लगाया गया है। वही इस पूरे मामले में पन्ना जिले की अपर कलेक्टर ने साफ कहा है कि खाद्य सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिन दुकानों से लिए गए सैंपल फेल हुए हैं उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की गई है।

Facebook



