Panna News : लापता शिक्षिका का इस हालत में जंगल में मिला शव, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Missing teacher's body found in the forest: कटनी मुख्य मार्ग टोल प्लाजा के बाएं ओर जंगल में करीब 200 मीटर की दूरी पर एक शव पड़ा मिला है।
24 people died in Thane government hospital
Missing teacher’s body found in the forest : पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र में पन्ना कटनी मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के बाएं ओर जंगल में करीब 200 मीटर की दूरी पर एक शव पड़ा मिला है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंडला जिले की बिछिया तहसील क्षेत्र के अंजनियाँ गांव की निवासी खुशबू झारिया शाहनगर जनपद क्षेत्र के तिदुनी ग्राम पंचायत अंतर्गत सहपुरा मड़ाईयां में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ थी। जो कि शाहनगर से विगत 13 सितंबर को सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली,लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची।
read more : एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
Missing teacher’s body found in the forest : परिजनों के बताए अनुसार शाहनगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस के साथ परिजनों द्वारा खुशबू को लगातार तलाश की जा रही थी। मृतिका खुशबू के भाई ने बताया है कि राहगीरों के बताए अनुसार जंगल में तलाश करने पर वह मृत अवस्था में मिली। शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया। फिलहाल शाहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मृतिका के भाई ने उसके ग्रह क्षेत्र के ही एक युवक पर मृतिका खुशबू को परेशान किए जाने के आरोप लगाए हैं।

Facebook



