Panna News: नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़! डेयरी में चल रहा था मिलावटी दूध का खेल, छापा पड़ते ही मालिक हुआ फरार
Panna News: नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़! डेयरी में चल रहा था मिलावटी दूध का खेल, छापा पड़ते ही मालिक हुआ फरार Fake Paneer factory
Panna News/Image Source: IBC24
- नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़,
- मिलावटी दूध का खेल खत्म,
- पन्ना में डेयरी पर छापा,
पन्ना: Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर में दूध पाउडर से नकली पनीर और मिलावटी दूध बनाने का गोरखधंधा पकड़ा गया है। राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने आज एक दुग्ध डेयरी पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में मिलावटी सामान मिला।
Panna News: हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही डेयरी संचालक मौके से फरार हो गया। छापे के दौरान डेयरी में 1 क्विंटल नकली पनीर, आधा बोरा दूध पाउडर और साथ मे परिसर में भारी गंदगी का अंबार मिला। पूरे परिसर में भयंकर बदबू फैली हुई थी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां किस तरह की अनियमितताएं चल रही थीं।ग्रामीणों ने भी बताया कि इस डेयरी में लंबे समय से मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं।
Read More : डीजल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर बहने लगी 20 हजार लीटर तेल की धार… ड्रम-बाल्टी लेकर लूटने दौड़े लोग
Panna News: बांदा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुरेश कुमार साहू पर अब कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है। टीम ने डेयरी में मिली अनियमितताओं को देखते हुए उसे सील कर दिया है। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय और राजस्व निरीक्षक एस.के. भट्ट सहित उनकी टीम शामिल थी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Facebook



