Sonbhadra News/Image Source: IBC24
सोनभद्र: Sonbhadra News: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें भरे करीब 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और बाल्टी व डिब्बों में डीजल भरकर ले जाने लगे।
Sonbhadra News: घटना लगभग दोपहर 2:30 बजे की है। टैंकर मुगलसराय से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था। दुर्घटना में टैंकर का खलासी अरविंद यादव घायल हो गया जिनके पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं, चालक संदीप गुप्ता बाल-बाल बच गए। चालक ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण टैंकर पलट गया। डीजल फैलने के कारण सड़क पर काफी फिसलन हो गई जिससे कई बाइक सवार फिसल कर गिर गए और उन्हें हल्की चोटें आईं।
उत्तर प्रदेश : जिला सोनभद्र में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। आसपास के गांववाले बाल्टी–डब्बों में डीजल भरकर ले गए। pic.twitter.com/57RqReKXvZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 15, 2025
Read More : तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
Sonbhadra News: इसके चलते करीब आधे घंटे तक घाटी में यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पाकर गुरमा चौकी इंचार्ज धर्मनारायण भार्गव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घायल खलासी को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।