Panna news: गांव में फैली दहशत..! सड़क किनारे भरे पानी में आराम फरमाता दिखा बाघ, देखें वीडियो

Panna Tiger Reserve Tiger Video गांव में फैली दहशत..! सड़क किनारे भरे पानी में आराम फरमाता दिखा बाघ, देखें वीडियो

Modified Date: August 11, 2023 / 08:00 pm IST
Published Date: August 11, 2023 7:56 pm IST

अमित खरे, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम मनकी में बाघ की दहशत से ग्रामीण सहमे हुए हैं। सड़क किनारे भरे पानी में बाघ आराम फरमाता दिखा। इस बीच राहगीरों ने बाघ का आराम फरमाते और अटखेलियां करते हुए वीडियो बना लिया।

Read More: भिलाई के युवाओं ने बनाया अनूठा सॉफ्टवेयर, जानिए कैसे पुलिस के लिए बनेगी मददगार 

देश-दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में अब राहगीरों को अक्सर राह चलते बाघों के दीदार हो रहे हैं, लेकिन इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम मनकी में बाघ की दहशत से लोग सहमे हुए हैं।

Read More: पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी, आरक्षक और जीजा ने मिलकर बिछाया था जाल, ऐसे हुआ खुलासा 

बतादे कि मामला पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम मनकी का है, जहां सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में एक विशालकाय बाघ आराम फरमाता और गर्मी से राहत पाने पानी में अटकेलिया करते हुए राहगीरों को दिखा। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम को दे दी गई है और इस तरह गांव के पास बाघ के होने से ग्रामीण दहशत में है और अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में