Panna News: ‘पति को शराब पिलाकर कराता है ये काम’, बीजेपी नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, एसपी से की ये मांग

BJP leader rape allegations: 'पति को शराब पिलाकर कराता है ये काम', बीजेपी नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, एसपी से की ये मांग

Panna News: ‘पति को शराब पिलाकर कराता है ये काम’, बीजेपी नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, एसपी से की ये मांग

BJP leader rape allegations | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 30, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: October 30, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला ने बीजेपी नेता सुरेश यादव पर दुष्कर्म के प्रयास और उत्पीड़न का लगाया आरोप
  • थाना पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई न करने का आरोप
  • आरोपी सुरेश यादव बोले — “मैं राजनीति का शिकार हो रहा हूं, आरोप बेबुनियाद हैं।”

पन्ना: BJP leader rape allegations अजयगढ़ थाना क्षेत्र के एक महिला ने देवराभापतपुर निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव पर दुष्कर्म का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि थाना पुलिस भी राजनीतिक दबाव के चलते कारवाही नहीं कर रही। आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है।

BJP leader rape allegations महिला ने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव राजनीतिक प्रभाव रखता है। उसके कारण वह घर में अक्सर आता है। उसके पति को शराब पिलाकर पति उसके साथ मारपीट करता है। विरोध करने पर हमें यह मानसिक उत्पीड़न करवाता है। महिला ने बताया कि वह शिकायत लेकर थाने गई थी, लेकिन राजनीतिक दावों के कारण फिर नहीं हुई, जिससे परेशान होकर वह उसने एसपी को लिखित आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।

हालांकि अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को अजयगढ़ के मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि उसे महिला को मैं जानता नहीं जो मेरे ऊपर आरोप लगा रही है और मैं राजनीति का शिकार हो रहा हूं मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।