Panna News: ‘पति को शराब पिलाकर कराता है ये काम’, बीजेपी नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, एसपी से की ये मांग
BJP leader rape allegations: 'पति को शराब पिलाकर कराता है ये काम', बीजेपी नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, एसपी से की ये मांग
BJP leader rape allegations | Photo Credit: IBC24
- महिला ने बीजेपी नेता सुरेश यादव पर दुष्कर्म के प्रयास और उत्पीड़न का लगाया आरोप
- थाना पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई न करने का आरोप
- आरोपी सुरेश यादव बोले — “मैं राजनीति का शिकार हो रहा हूं, आरोप बेबुनियाद हैं।”
पन्ना: BJP leader rape allegations अजयगढ़ थाना क्षेत्र के एक महिला ने देवराभापतपुर निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव पर दुष्कर्म का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि थाना पुलिस भी राजनीतिक दबाव के चलते कारवाही नहीं कर रही। आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है।
BJP leader rape allegations महिला ने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव राजनीतिक प्रभाव रखता है। उसके कारण वह घर में अक्सर आता है। उसके पति को शराब पिलाकर पति उसके साथ मारपीट करता है। विरोध करने पर हमें यह मानसिक उत्पीड़न करवाता है। महिला ने बताया कि वह शिकायत लेकर थाने गई थी, लेकिन राजनीतिक दावों के कारण फिर नहीं हुई, जिससे परेशान होकर वह उसने एसपी को लिखित आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को अजयगढ़ के मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि उसे महिला को मैं जानता नहीं जो मेरे ऊपर आरोप लगा रही है और मैं राजनीति का शिकार हो रहा हूं मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।


Facebook



