Changed the location of Sultania Hospital, now patients will be treated

बदला गया सुल्तानिया हॉस्पिटल का ठिकाना, अब इस जगह पर होगा मरीजों का इलाज

Changed the location of Sultania Hospital, now patients will be treated at this place

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 12, 2022/12:32 pm IST

Changed the location of Sultania Hospital: भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल शहर का सुल्तानिया जनाना अस्पताल करीब 36 साल बाद हमीदिया की अब नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया। इस हॉस्पिटल के नई बिल्डिंग में मरीजों के इलाज के लिए जरूरी सुविधाओं को आज से शुरू कर दिया है। हमीदिया अस्पताल परिसर में ही ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को इलाज शुरू किया जाएगा। वही इस हॉस्पिटल में सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपीडी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही सुल्तानिया में पहले से भर्ती मरीजों को उनका इलाज पूरा होने पर ही डिस्चार्ज किया जाएगा । बता दें कि, शिफ्टिंग के बाद हफ्ते भर तक सुल्तानिया की एक ओटी में किया जाएगा काम।

यह भी पढ़े: William Michael Zabka: Early life, net worth, movies, web series, contact, news and images