जबलपुर में फिजियोथेरेपी के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
जबलपुर में फिजियोथेरेपी के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
जबलपुर (मध्यप्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रहे एक छात्र ने एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय भानु मोहरे मूलतः दतिया का निवासी था और आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
नगर पुलिस अधीक्षक एम डी नागोटिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि मोहरे धनवंतरी नगर के एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर किराये से रह रहा था और उसने कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है।
नागोटिया ने बताया कि छात्र का घर बंद है और फिलहाल उसके पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। उन्होंने कहा कि छात्र के परिजनों के आने के बाद घर की तलाशी ली जाएगी तथा फोन के रिकार्ड भी खंगाले जाएंगे और साथ ही परिजनों व परिचितों से पूछताछ की जाएगी, तभी आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा, ‘पुलिस जांच कर रही है।’
भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित
अमित

Facebook


