PM Modi’s MP visit : 14 सितंबर को फिर से मध्यप्रदेश आ रहे PM मोदी, चुनाव से पहले करेंगे ये बड़ा काम
14 सितंबर को फिर से मध्यप्रदेश आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: PM Modi coming to Madhya Pradesh on 14th September
PM Modi coming to Madhya Pradesh on 14th September
PM Modi coming to Madhya Pradesh on 14th September : सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी की 49,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपनी बीना रिफाइनरी की वार्षिक क्षमता को 78 लाख टन से बढ़ाकर 1.1 करोड़ टन तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत 2,200 किलोटन पेट्रोरसायन उत्पादों के भी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
PM Modi coming to Madhya Pradesh on 14th September : मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पेट्रोरसायन परिसर और रिफाइनरी विस्तार की यह परियोजना पांच साल में पूरी हो जाएगी। एथिलीन क्रैकर परिसर में रिफाइनरी से निकलने वाले नैफ्था, एलपीजी और केरोसिन जैसे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, ‘यह पेट्रोरसायन परिसर प्लास्टिक, पाइप, पैकेजिंग सामग्री, प्लास्टिक शीट, वाहन कलपुर्जे, चिकित्सा उपकरण, मोल्डेड फर्नीचर और घरेलू एवं औद्योगिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विनिर्माण इकाइयों की संभावनाएं खोलेगा। मध्य प्रदेश सरकार इस परियोजना को वित्तीय प्रोत्साहन, ब्याज-मुक्त कर्ज और रियायती दरों पर बिजली के अलावा स्टाम्प शुल्क में छूट दे रही है।

Facebook



