PM Modi On Nitish Kumar Speech : पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर किया पलटवार, कहा – भद्दी भाषा में बातें करते समय शर्म भी नहीं आई उनको
PM Modi On Nitish Kumar Speech : बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार का बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है।
PM Modi's visit to Barwani
गुना : PM Modi On Nitish Kumar Speech : बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार का बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वहीं, इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टिप्पणी की। उन्होंने नीतीश कुमार के नाम लिए बिना कहा कि ‘कल आपने अखबार और टीवी पर एक घटना देखी होगी। I.N.D.I A गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उनको शर्म भी नहीं आई। I.N.D.I A गठबंधन के एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
PM Modi On Nitish Kumar Speech : मध्य प्रदेश के गुना में पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि, “INDIA गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?”
मोदी जी ने पलटू कुमार की बेशर्मी पर आश्चर्य जताया!
कल आपने अखबार और टीवी पर एक घटना देखी होगी।
I.N.D.I Alliance के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।… pic.twitter.com/aRmTdnJTaH
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 8, 2023
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग… pic.twitter.com/eXJrG4WxgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
पीएम मोदी कौन होते है टिप्पणी करने वाले
PM Modi On Nitish Kumar Speech : वहीं, इस पर जेडीयू की मंत्री लेसी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कौन होते हैं नीतीश पर टिप्पणी करने वाले। बीजेपी नेता क्या कर रहे हैं यह पीएम को दिखाई नहीं देता क्या? मणिपुर में वहां की महिलाओं के साथ बीजेपी नेताओं ने क्या किया? दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ बीजेपी के पुलिस वालों ने क्या किया? इस पर सफाई बीजेपी वालों को देनी चाहिए।

Facebook



