Global Investors Summit 2025: PM मोदी ने मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, सीएम डॉ. यादव बोले- विकास के लिए लगातार आगे बढ़ रही हमारी सरकार

PM मोदी ने मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, PM Modi inaugurated the Global Investors Summit in Madhya Pradesh

Global Investors Summit 2025: PM मोदी ने मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, सीएम डॉ. यादव बोले- विकास के लिए लगातार आगे बढ़ रही हमारी सरकार
Modified Date: February 24, 2025 / 12:14 pm IST
Published Date: February 24, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत
  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

भोपालः Global Investors Summit 2025 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की।

Read More : CG Panchayat Election 2025: ‘दबाव डालकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को उठाने की तैयारी में भाजपा’.. कांग्रेस ने इस नेता ने किया दावा, पंचायत चुनाव खत्म होते ही सियासत शुरू 

Global Investors Summit 2025 समिट को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानियों में से एक है। यहां आप सभी का स्वागत है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा दी है। ये दर्शाता है हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। सीएम ने कहा कि भविष्य में निवेश की बड़ी संभावनाओं के साथ प्रदेश सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यटन के सेक्टर में यहां का ईको सिस्टम भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

 ⁠

Read More : Fight Against Obesity: सीएम उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा, श्रेया घोषाल सहित इन 10 दिग्गजों को पीएम मोदी का चैलेंज, देशवासियों से की ये अपील 

ईवी, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पर सर्वाधिक फोकस

समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 7 विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश शामिल हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।