शह मात The Big Debate: पीएम का रिटर्न गिफ्ट..एमपी करेगा लिफ्ट? लोकल फॉर वोकल..क्या बनेगी बात? देखिए पूरी रिपोर्ट

MP News: पीएम का रिटर्न गिफ्ट..एमपी करेगा लिफ्ट? लोकल फॉर वोकल..क्या बनेगी बात? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: पीएम का रिटर्न गिफ्ट..एमपी करेगा लिफ्ट? लोकल फॉर वोकल..क्या बनेगी बात? देखिए पूरी रिपोर्ट

MP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 17, 2025 / 11:02 pm IST
Published Date: September 17, 2025 11:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क – 350 फैक्ट्रियों और लाखों रोजगारों का बड़ा वादा
  • स्वदेशी मुहिम का आगाज़
  • सियासी संदेश – आदिवासी, किसान, युवा और महिलाएं बने मोदी भाषण का केंद्र

भोपाल: MP News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश को एक रिटर्न गिफ्ट दिया। धार जिले में उन्होंने एक टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन किया। तकरीबन 350 फैक्ट्रियां यहां पर स्थापित होंगी और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। अब इसके सियासी मायने समझते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद का कोई राजनेता कहां से बोल रहा है? यह महत्वपूर्ण नहीं होता। बल्कि क्या बोल रहा है? उनका टारगेट ग्रुप कौन है? समूह कौन है? किसके लिए बोल रहे हैं? यह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

MP News जाहिर बात है कि धार ट्राइबल जिला है। यह भी तय है कि ट्राइबल बीजेपी के लिए थोड़ा चैलेंजिंग है और यह बेहतर समझते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तमाम भाजपा के नेताओं की तरह है। इसी वजह से जो सबसे बड़ा ब्रांड है अभी इस समय बीजेपी के उनकों कई बार बीजेपी एमपी इन्हीं तरह के आयोजनों में ला चुकी है, जो ट्रेवल से जुड़े हुए हैं। तो आइए जानते हैं कितना असर कारक होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा?

अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जब आज धार जिले में पी एम् मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करने आए थे तो वहां से उन्होंने लोकल रीजनल,नेशनल और ग्लोबल चारों लक्ष्य समूहों को एड्रेस किया। पाकिस्तान को भी आंखे दिखाई और ट्रंप को भी टेरिफ वॉर का एक जवाब भेजा। केवल एमपी ही नहीं भाजपा के लिए देश भर में चैलेंजिंग जो चार एलिमेंट हैं यानी युवा, किसान महिलाएं और आदिवासी उन्हें ही अपने भाषण के केंद्र में प्रधानमंत्री ने रखा।

 ⁠

एमपी में तो आदिवासी भाजपा के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। कार्यक्रम का नाम भी आदि सेवा पर्व रखा गया। देश के दिल से मोदी ने महिलाओं से भी भरपूर कनेक्ट बनाने का प्रयास किया और इसके लिए बड़ी भावुक अपील भाई और बेटा बनकर की। एमपी सहित सभी भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को एक नया टास्क भी दिया कि वे सुनिशिचित करें कि हर व्यापरी अपनी दूकान में एक बोर्ड लगाए जिसमें लिखा हो कि “गर्व से कहो ये स्वदेशी है।”

विपक्ष जानता है कि प्रधानमन्त्री यदि किसी मुहिम को शुरू करते हैं तो केवल उनकी पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता ही नहीं बल्कि आम लोग भी उसे लपकते ही हैं। स्वदेशी के मसले के अलावा ट्राइबल पर सरकार का इतना फोकस, ज़ाहिर बात है अभी तक आदिवासियों के मसले पर आरामदायक स्थिति में बैठी कांग्रेस के पेट में मरोड़ तो पैदा करेगी ही। धार भी आदिवासी बहुल जिला है और यहाँ से गया सन्देश कहीं नुकसान न पहुंचा दें। लिहाजा कांग्रेस ने भी सवाल दागने में देरी नहीं की।

कुल मिलाकर मोदी के भाषण में एमपी और देश के जिन लक्ष्य समूहों के जितनी भी बातें की गई वो उनकी पार्टी को सियासी तौर पर कितनी मदद पहुंचाएंगी। ये तो वक्त बताएगा लेकिन इतना तय है कि उनकी स्वदेशी की मुहिम पर अमल जल्द दिखना शुरू हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

PM Modi Dhar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी को दी ऐतिहासिक सौगातें, अब हमारे धार से बदलेगी पूरे देश की सूरत

PM Modi 75th Birthday: मुकेश अंबानी और शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।