PM मोदी ने की मध्यप्रदेश की प्रशंसा, बोले- MP गजब है..MP में गति है…विकास की ललक है..MP देश का गौरव भी है’

PM मोदी ने की मध्यप्रदेश की प्रशंसा, बोले- MP गजब है..MP में गति है...विकास की ललक है..MP देश का गौरव भी है'

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 6, 2021 5:28 pm IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा ​है कि एमपी गजब है, एमपी में गति है, एमपी में विकास की ललक है, एमपी गजब तो है ही, एमपी देश का गौरव भी है। पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में योजना को जमीन पर उतारने के लिए दिन रात एक कर दिया जाता है, मुझे यह देखकर संतोष होता है। मध्यप्रदेश ने भी अपने चित परिचित अंदाज में बहुत तेजी से काम किया है। मध्यप्रदेश इसके लिए बधाई का पात्र है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर की ‘नट्टू काका’ के साथ की तस्वीर, बोले- दिवंगत अभिनेता ने अपने काम से लोगों का दिल जीता

पीएम ने कहा कि मप्र के 3 हजार गांवो के 1 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को प्रापर्टी कार्ड मिला है। पीएम ने कहा कि अभी शिवराज सिंह वर्णन कर रहे थे- इस दायित्व को पूरा करते हुए 20 साल पूरा हुआ..मैं जब मुख्यमंत्री बना तब मेरा पहला कार्यक्रम गरीब कल्याण का था। आज भी मैं 20 साल बाद गरीबों के लिए होने वाले कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षा समेत सभी क्षेत्रो में ‘घुसपैठ’ कर रहा है : मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम ने कहा कि शुरुआती चरणों में स्वामित्व योजना को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और राजस्थान के कुछ गांवों में लागू किया गया था। इन राज्यों में गांवों में रहने वाले करीब 22 लाख परिवारों के लिए प्रॉपर्टी कार्ड तैयार हो चुका है। अभी कोरोना में हमने देखा है, बहुत सतर्कता के साथ हमने इसका मुकाबला किया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में आज स्वामित्व योजना का आगाज किया गया है, हरदा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 402 राजस्व गांवों के 50 हजार लाभार्थियों को मालिकाना हक दिया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली रूप से जुड़े थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com