PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी का भोपाल दौरा आज, महासम्मेलन को करेंगे संबोधित, यहां देखें मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। अपने आज के दौरे के दौरान पीएम
PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 2 लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है।
भोपाल: PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। अपने आज के दौरे के दौरान पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 2 लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है।
पीएम मोदी का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
PM Modi Bhopal Visit: मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज सुबह 9:30 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:55 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी सुबह 11:20 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे और महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे तक महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मोदी दोपहर 12:35 बजे कार्यक्रम स्थल से जंबूरी मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे और 12.40 बजे जंबूरी मैदान हेलीपैड से स्टेट हैंगर के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1:05 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Facebook



