PM Modi’s visit MP Update : एक बार फिर एमपी दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से करेंगे मुलाकात, चित्रकूट में होग भव्य कार्यक्रम
PM Modi's visit MP Update : सतना जिले के चित्रकूट में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
PM Modi's visit MP Update
PM Modi’s visit MP Update : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार प्रसार तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तो वहीं प्रदेश में बीजेपी को मजूबती देने का काम खुद पीएम मोदी कर रहे हैं। पीएम मोदी लगातार प्रदेश के दौरा कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। सतना जिले के चित्रकूट में उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
PM Modi’s visit MP Update : बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के 27 अक्टूबर को सतना जिले के चित्रकूट पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी पीएम का कोई आधिकारिक दौरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन संभावनाओं के मद्देनजर सतना जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। पीएम मोदी का यह चित्रकूट दौरा गैर राजनीतिक बताया जा रहा है लेकिन चुनावी सीजन में उनके आगमन के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कि दौरा कन्फर्म होने के बाद पीएम मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।

Facebook



