Niwari News: शिक्षक अपहरण काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
Niwari News: शिक्षक अपहरण काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
Teacher kidnapping Revealed
दिनेश झा, निवाड़ी:
Teacher kidnapping Revealed: शिक्षक अपहरण काण्ड का खुलासा पुलिस ने किया खुलासा। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 16 अक्टूबर 2023 को सुबह करीब 7 बजे निवाड़ी जिले से दो शिक्षक उत्तर प्रदेश के पूराकला पढ़ाने जा रहे थे। जहां रास्ते में बदमाश उनका अपहरण कर जंगल में ले गये जिन्हें ग्रामीणों की मदद से छुडा लिया गया।
Teacher kidnapping Revealed: उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई और जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के दो सदस्यों धर्मेद्र ढीमर व अरविंद ढीमर निवासी झांसी को गिरफ्तार कर किया गया है।

Facebook



