कांग्रेस प्रवक्ता को जिला बदर का नोटिस जारी, जानिए क्या है मामला
कांग्रेस प्रवक्ता को जिला बदर का नोटिस जारी! Police Issued Jila Badar Notice to Congress Spokesman Aminul Khan Suri
इंदौर: मध्यप्रदेश की व्यापरिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता अमिनुल खान सूरी सहित अन्य लोगों को खिलाफ जिला बदर का नोटिस जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमिनुल खान सुरी व अन्य लोगों को ने इंदौर सेन्ट्रल कोतवाली थाना पर चुड़ी वाले के पक्ष में वर्ग विशेष की भीड़ जमा की थी। इसी मामले को लेकर पुलिस ने अमिनुल खान सुरी व अन्य जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है।

Facebook



