Police reached Kamalnath’s bungalow : पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, बीजेपी उम्मीदवार ने की थी इस चीज की शिकायत
Police reached Kamalnath's bungalow: Police reached the bungalow of former CM Kamalnath, this big reason came to light
Police reached Kamalnath's bungalow
Police reached Kamalnath’s bungalow : मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर लड़ाई सबसे दिलचस्प है। दोनों दलों ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच रविवार को पुलिस ने पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके के पैतृक घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है। उसके बाद बाद आज पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर पुलिस पहुंची है।
बता दें कि चार थानों की पुलिस करीब एक घंटे तक रही। बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू की शिकायत पर पुलिस पहुंची है। आरके मिगलानी से पुलिस ने पूछताछ की। कूट रचित वीडियो लेकर बंटी साहू ने नामजद शिकायत की।

कमलनाथ के करीबी के घर पुलिस का छापा
वहीं रविवार को पुलिस ने पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके के पैतृक घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है। उनका घर रजौला रैयत में है। अचानक से गांव पहुंची पुलिस की फौज ने अलग-अलग जगहों पर जांच की है। नीलेश उईके कमलनाथ के करीबी विधायक हैं। इस कार्रवाई के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Facebook



