पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता : महिला वर्ग में बीएसएफ विजयी, पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ को खिताब

पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता : महिला वर्ग में बीएसएफ विजयी, पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ को खिताब

पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता : महिला वर्ग में बीएसएफ विजयी, पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ को खिताब
Modified Date: March 29, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: March 29, 2025 5:40 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 मार्च (भाषा) इंदौर में आयोजित 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता 2024 में मेजबान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) महिला वर्ग में ‘ओवरऑल चैम्पियन’ रहा जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पुरुष वर्ग में इस खिताब पर कब्जा जमाया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ की रेवती निशानेबाजी रेंज में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में सूबे के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विजेताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा,‘‘दुनिया के सबसे बड़े व सबसे जीवंत लोकतंत्र को बनाए रखने और इसे मजबूत करने में पुलिस बलों का बहुमूल्य योगदान है।’’

 ⁠

राज्यपाल ने कहा कि देश की विशाल विविधता और गौरवशाली विरासत को सुरक्षित रखना पुलिस बलों के लिए चुनौतीपूर्ण दायित्व है और समय की जरूरत है कि ये बल चुस्त-दुरुस्त बनें व आधुनिक बदलावों के साथ कदमताल करें।

समापन समारोह में बीएसएफ के इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) के महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि छह दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के 600 से अधिक महिला और पुरुष कर्मियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पिस्तौल और राइफल के 17 वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में