Vande Bharat: शहीदों के मजहब पर जुबानी जंग! आरिफ मसूद का ‘ज्ञान’, मचा घमासान!

MP News: शहीदों के मजहब पर जुबानी जंग! आरिफ मसूद का 'ज्ञान', मचा घमासान! देखें वीडियो

Vande Bharat: शहीदों के मजहब पर जुबानी जंग! आरिफ मसूद का ‘ज्ञान’, मचा घमासान!

MP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 13, 2025 / 11:01 am IST
Published Date: August 12, 2025 11:30 pm IST

भोपाल: MP News इधर मध्यप्रदेश की स्वतंत्रता दिवस से पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के एक बयान पर सियासी घमासान छिड़ गई है। दरअसल आरिफ मसूद ने ऐलान किया है कि वे मुस्लिम धर्मगुरुओं के आजादी के समय दी गई कुर्बानियों को लोगों तक पहुंचाएंगे। जिसपर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमने शहीदों को न हिंदू न मुसलमान न सिख न ईसाई में बांटा जो शहीद हुआ है भारत माता के लिए हुआ है।

Read More: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से छत्तीसगढ़ के 1.41 लाख किसानों को 152.84 करोड़ रुपए का भुगतान 

MP News ये है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी जो भोपाल के आखिरी नवाब रहे हमीदुल्लाह खान को गद्दार बता रहे हैं। दरअसल बीते दिनों हमीदुल्लाह खान जिनके नाम पर शहर का हमीदिया स्कूल, कॉलेज और अस्पताल है। उन नामों को बदलने के लिए किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास किया था। इस दौरान तब अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने उन्हें गद्दार कहा। अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 3 दिन “जश्न-ए-तहरीके आजादी याद करो उलेमाओं की कुर्बानियां” कार्यक्रम के जरिए लाखों मुस्लिम धर्मगुरुओं, उलेमा-ए-इकराम और लीडर्स का देश की आज़ादी की लड़ाई में योगदान बताने के लिए मुहिम शुरू की है

 ⁠

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद “जश्न-ए-तहरीके आजादी याद करो उलेमाओं की कुर्बानियां” कार्यक्रम भोपाल के कई मुस्लिम इलाकों,जहांगीराबाद,काजी कैंप, शहीदिया,चिकलोद और गिन्नौरी में कर रहे हैं। इनमें स्कूलों और मदरसों के बच्चे हिस्सा ले रहे है। लेकिन भाजपा को मुस्लिमों का ये कार्यक्रम रास नहीं आ रहा है,भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस पर तंज कसा है.. और सभी शहीदों को याद करने की नसीहत दी है।

Read More: Raipur News: राजधानी में 15 लाख की लूट की वारदात निकली फर्जी, इस वजह से कारोबारी ने खुद रची थी झूठी कहानी, अब पुलिस ले सकती है ये बड़ा एक्शन 

नवाब हमीदुल्लाह भोपाल के आखिरी नवाब कहे जाते हैं,इतिहासकार मानते हैं कि नवाब के जिन्ना और नेहरू दोनों से संबंध थे, लेकिन सरदार पटेल के दबाव में उन्होंने अंततः भारत में विलय के दस्तावेजों पर दस्तखत किए, नवाब हमीदुल्लाह ने आजादी के बाद भी दो साल तक भोपाल रियासत को भारत में विलय नहीं होने दिया। ऐसे में हमीदिया अस्पताल स्कूल और कॉलेज का नाम भी जल्द बदल सकता है। जिस पर फिर से सियासी जंग होना तय है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।