Face To Face Madhya Pradesh : ST-SC पर सियासत जारी.. मुद्दे गायब.. ‘एजेंडा’ भारी?

MP Politics : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजगढ़ पुलिस पर दलित युवक के साथ प्रताड़ना और अमानवीय बर्ताव करने का संगीन आरोप लगाया है।

Face To Face Madhya Pradesh : ST-SC पर सियासत जारी.. मुद्दे गायब.. ‘एजेंडा’ भारी?

ST-SC पर सियासत जारी. Image Credit : IBC24

Modified Date: December 3, 2024 / 10:57 pm IST
Published Date: December 3, 2024 10:57 pm IST

भोपाल : MP Politics : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजगढ़ पुलिस पर दलित युवक के साथ प्रताड़ना और अमानवीय बर्ताव करने का संगीन आरोप लगाया है। दूसरी ओर बीजेपी ने बालाघाट के एक कांग्रेसी नेता पर आदिवासी के साथ जुल्मो-सितम करने का आरोप मढ़ा है। इन घटनाओं की सच्चाई क्या है। इसको अगर थोड़ा किनारे कर आगे बढ़ें तो साफ ये दिखता है कि प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों का पूरा ध्यान आदिवासी और दलितों पर राजनीति को हवा देने में है। अब तो चुनाव भी नहीं है। ऐसे में इनसे हटकर जमीनी मुद्दों की भी बात हो सकती है, लेकिन एक तरफ बात तो मप्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की होती है, लेकिन पूरी राजनीति होती है सिर्फ आदिवासी और दलित के नाम पर आखिर कब बदलेगी ये स्थिति?

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : BJP का जश्ने-जनादेश.. Congress के लिए समर शेष 

MP Politics :  मध्यप्रदेश में दलित आदिवासियों पर जमकर सियासत होती रही है, आज भी ये दस्तूर कायम है। बड़े मुद्दे भले छूट जाएं लेकिन दलित आदिवासियों के मुद्दों पर हंगामा करना ना सिर्फ विपक्ष का मजबूत हथियार है बल्कि सत्ता पक्ष भी दलित आदिवासियों पर हो रहे जुल्म का जिम्मेदार अमूमन कांग्रेस को ठहरा कर नए मुद्दे की तलाश में बढ़ जाती है। खैर आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जाहिर है कांग्रेस के निशाने पर फिर बीजेपी की सरकार है।

 ⁠

उधर कांग्रेस दलितों के मामले में बीजेपी सरकार की घेराबंदी कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी बालाघाट के यूथ कांग्रेस नेता पर दो आदिवासियों की पिटाई करने के मामले को हवा देकर कांग्रेस की खिंचाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : MLA Representative: गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखा ‘विधायक प्रतिनिधि’, पिकप के बाद अब स्कूटी पर लगा बोर्ड 

MP Politics :  दरअसल, मध्यप्रदेश में 23 फीसदी आबादी आदिवासियों की है यानि तकरीबन डेढ करोड़, वहीं मध्यप्रदेश में दलितों की आबादी 15 फीसदी है। एमपी में 47 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, तो अनुसूचित जाति के लिए 35 सीटें रिजर्व हैं। हाल के चुनावों में 82 रिजर्व सीटों में से बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 2018 के चुनाव में बीजेपी 33 सीटें जीती थी। जाहिर है ये आंकड़े बता रहे हैं कि सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए दलित आदावासियों की सियासत कितनी ज़रुरी है।

मध्यप्रदेश में दलित आदिवासियों की ताकत का एहसास दोनों दलों को है। शायद इसलिए ही कांग्रेस ने अपना नेता प्रतिपक्ष आदिवासी समाज से ही बनाया है और खबरें तो ये भी है कि बीजेपी दलित आदावालियो के दिलों में जगह बनाने के लिए अब पार्टी का नया अध्यक्ष भी आदिवासी समाज से ही बनाने की तैयारी मे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.