तबादले को लेकर प्रदेश में फिर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने BJP पर कसा तंज
Politics started again in the state regarding transfer, former Congress MLA took a jibe at BJP
PC Sharma's tweet on fire in Satpura Bhavan
Politics started again in the state regarding transfer: भोपाल : मध्यप्रदेश में ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे हजारों-लाखों कर्मचारियों के लिए अब तबादलों का मौसम आने वाला है। शिवराज सरकार तबादलों पर लगी रोक हटा रही है। प्रदेश में 17 सितंबर से तबादलों पर लगी रोक हट जाएगी। इसके साथ ही 17 सितंबर से तबादले शुरू होंगे और 5 अक्टूबर तक चलेंगे, वही प्रदेश में 19 तक थोकबंद तबादले होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़े: 24 व्यंजनों से सजाएं ओणम की थाली, यहां जान लें पारंपरिक केरल के ये 7 आसान भोग
तबादले पर सियासत हुई शुरू
Politics started again in the state regarding transfer: तबादलों पर हर बार की तरह इस बार भी सियासत शुरू हो गई है। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला भले ही प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवस्था का एक अंग हो, लेकिन सियासत में यह ‘तबादला उद्योग’ के नाम से जाना जाता है क्योकिं विपक्षी पार्टी इसे उद्योग बताकर सत्तारूढ़ पार्टी पर बडी रकम का आदान प्रदान करने का आरोप लगाती है।
यह भी पढ़े: Betul News : आंगन को लेकर विवाद | दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, 7 लोग घायल…
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
Politics started again in the state regarding transfer: प्रदेश में शुरू हो रहे तबादले को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा है कि, बीजेपी सरकार में अब तबादला उद्योग शुरू होने वाला है बीजेपी के नेता तबादलों में व्यस्त हो जायेंगे। तो वहीं बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पीसी शर्मा को कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को याद दिलाकर कहा कि तबादला उद्योग तो तब चला था जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब विपक्षी पार्टी रही बीजेपी कांग्रेस सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाती थी अब कांग्रेस विपक्ष में है और बीजेपी सत्ता में इसलिए कांग्रेस बीजेपी पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगा रही है।

Facebook


