प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना |

प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 06:58 PM IST, Published Date : March 29, 2023/6:58 pm IST

भोपाल, 29 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दिन मोदी भोपाल में होने वाले तीनों सेना के कमांडर की कांफ्रेंस में भी शामिल होंगे।

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘मध्यप्रदेश में भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल 2023 को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस रेल। 708 किलोमीटर का सफर अब 7 घंटे 45 मिनट में होगा पूरा।’’

इसके कुछ ही देर बाद चौहान ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी फिर मध्यप्रदेश पधार रहे हैं एक कार्यक्रम में। हमारे तीनों सेना के कमांडरों की कांफ्रेंस यहां पर 30, 31 मार्च एवं एक अप्रैल को हो रही है। मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस), तीनों सेना के प्रमुख एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इस कांफ्रेंस में भाग लेंगे ही, लेकिन भोपाल प्रवास के दौरान वह मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस अब भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी। मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कमलापति रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम संपन्न होगा।’’

चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को इस सौगात को देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री एक अप्रैल को भोपाल पधारेंगे। एक अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सार्वजनिक सभा नहीं है, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का ही कार्यक्रम है।’’

चौहान ने कहा कि रक्षा मंत्री 30 मार्च को भोपाल आ जाएंगे और वह तीनों सेना के कमांडर की कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

भाषा रावत रावत धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers