Rahul Gandhi Today Program : आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, दो बड़ी चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
Rahul Gandhi Today Program : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं।
JDU on Rahul Gandhi
शहडोल : Rahul Gandhi Today Program : लोकसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने मध्य प्रदेश की ओर रुख किया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी आज सिवनी और शहडोल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी बाणगंगा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
चुनाव प्रचार को गति देंगे राहुल
Rahul Gandhi Today Program : बता दें कि, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला मध्य प्रदेश दौरा है। यहां राहुल गांधी दो सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की पहली सभा आदिवासी बाहुल्य मंडला लोकसभा क्षेत्र के धनोरा (सिवनी) में दोपहर 2 बजे और दूसरी शहडोल के मेला ग्राउंड में चार बजे होगी। राहुल गांधी महाकौशल और विंध्य में चुनाव प्रचार को गति देंगे।
दो कार्य्रकमों में शामिल होंगे राहुल
Rahul Gandhi Today Program : कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि ‘चुनाव की तारीखों की घोषणा और आचार संहिता के बाद राहुल गांधी का एमपी में यह पहला दौरा है। वे 8 अप्रेल सोमवार को मंडला सीट के अंतर्गत सिवनी इलाके और शहडोल में दो अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे। जितेंद्र ने दावा किया कि कांग्रेस निश्चित रूप से राज्य में अपनी स्थिति में सुधार करेगी और परिणाम भाजपा के लिए एकतरफा नहीं होंगे।’

Facebook



