Rahul Gandhi’s MP Visit : राहुल गांधी आज एमपी में भरेंगे हुंकार, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Rahul Gandhi's MP Visit: Rahul Gandhi will roar in MP today, see the complete schedule of the program here
Rahul Gandhi In CG
Rahul Gandhi’s MP visit : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। 15 नवंबर से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसके पहले कांग्रेस और भाजपा नेता धुआंधार प्रचार में जुड़े हुए हैं। कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं को लगाताार प्रदेश में दौरा हो रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को भोपाल में रोड शो और कॉर्नर मीटिंग करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान भोपाल की उत्तर मध्य और नरेला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। राहुल गांधी का रोड शो करीब 2 घंटे तक भोपाल में चलेगा।
राहुल गांधी का आज के कार्यक्रम का शेड्यूल
• 11:15 बजे: डीकन, जावद, जिला नीमच में सार्वजनिक बैठक
• 15:00 बजे: टिमरनी, जिला हरदा में सार्वजनिक बैठक
• 17:00 बजे: इमामी गेट, भोपाल उत्तर से काली मंदिर चौराहा, भोपाल मध्य तक रोड शो (1.8 किमी)
• 18:30 बजे: नर्मदा चौराहा, इंडियन बैंक अशोका गार्डन के पास, नरेला, भोपाल में कॉर्नर मीटिंग
बता दें कि, भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ मानी जाती है, लेकिन इस बार इस सीट पर उलट फेर के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन पार्टी के फैसले के खिलाफ उनके भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के एक अन्य नेता नासिर इस्लाम भी इस सीट से निर्दलीय खड़े हैं, जबकि भाजपा ने इस बार इस विधानसभा सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।
इसी तरह नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है, सीट पर बीजेपी के मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस के मनोज शुक्ला के बीच मुकाबला है। जबकि भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गा नारायण सिंह के बीच मुकाबला है।

Facebook



