Train Accident Latest News in MP : एमपी में हुआ रेल हादसा..! पटरी से उतरी मैसूर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे 150 से ज्यादा कर्मचारी
Train Accident Latest News : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में भी एक रेल हादसा हो गया है। मैसूर रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन बेपटरी हो गई।
Mysore-Rani Kamalapati special train accident in MP
Train Accident Latest News in MP : नर्मदापुरम। देश में रेल हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन कई जगहों पर रेल हादसे हो रहे हैं। इस बीच, मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में भी एक रेल हादसा हो गया है। मैसूर रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन बेपटरी हो गई। इटारसी में रेलवे स्टेशन के बिल्कुल पास ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन प्लेटफार्म से लग रही थी तभी ये हादसा हो गया। तेज आवाज के साथ ट्रेन एकाएक रुक गई जिससे यात्री सहम उठे।
Train Accident Latest News in MP : बता दें कि रेलवे स्टेशन पर शाम 6.30 बजे यह हादसा हुआ। मैसूर से रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आ रही थी। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिया गया था और यह धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई जिससे सभी यात्री डर गए। बाद में मालूम चला कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 के बेपटरी होते ही जहां सभी यात्री बाहर आ गए वहीं हादसे के बाद पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल हादसे के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

Facebook



