Railway took a big decision on Independence Day, ban on this facility

स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इस सुविधा पर लगाई रोक

Railways Took a Big Decision: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की दृष्चि से रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : August 12, 2022/9:20 am IST

भोपाल।Railways Took a Big Decision: 15 अगस्त को देश आजादी के 75 साल का जश्न मनाएगा। आजादी के 75 साल के मद्दे नजर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की दृष्चि से रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में दिल्ली के लिए जाने वाले पार्सलों पर 3 दिन के लिए रोक लगाई गी है। आज से 15 अगस्त तक ट्रेन से दिल्ली के लिए पार्सल नहीं जाएंगे। तीन दिनों तक भोपाल से दिल्ली के लिए भी पार्सल सेवा निरस्त रहेगी। बता दे कि प्रतिदिन भोपाल से दिल्ली के लिए 35 पैकेट पार्सल रवाना होते हैं।

बेवजह घर से बाहर न निकलें, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Railways Took a Big Decision: दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर को देखते हुए रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने अपने फैसले में बताया है कि आज से 15 अगस्त तक ट्रेन से दिल्ली के लिए पार्सल नहीं जाएंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers