Mausam Ki Jankari : मध्यप्रदेश में बारिश का कहर..कई जिलों में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश, राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का हाल

MP Weather Update : इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

Mausam Ki Jankari : मध्यप्रदेश में बारिश का कहर..कई जिलों में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश, राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का हाल

Monsoon Active in Madhya Pradesh

Modified Date: September 11, 2024 / 06:57 am IST
Published Date: September 11, 2024 6:57 am IST

भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार शाम से ही राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर देखा जा रहा है। वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। आज बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही 30 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

read more : पितृ पक्ष में इन राशियों को मिलेगा पितरों का अशीर्वाद..खुशियों के भर जाएगा जीवन, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

MP Weather Update : मौसम विभाग ने भोपाल, श्योपुर, भिंड, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, शिवपुरी, सीधी, पन्ना, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, अशोकनगर, राजगढ़, ग्वालियर, मुरैना, जबलपुर, कटनी, नर्मदापुरम, रीवा, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, डिंडौरी, बुरहानपुर और बैतूल में भी गरज-चमक के साथ मद्धम से तेज वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।

 ⁠

 

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4 से 5 दिन प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन उत्तर भारत से गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। अगले 24 से 48 घंटे में यह और स्ट्रॉन्ग होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years