Raisen News: बीजेपी नेता की दबंगई.. पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, बोले सुनवाई नहीं हुई तो आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं
बीजेपी नेता की दबंगई.. पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप BJP leader Milan Jain accused of bullying, BJP leader Milan Jain
रायसेन। जिले की सिलवानी में भाजपा नेता मिलन जैन पर दबंगई का आरोप है। दरअसल, पीड़ित व फरियादी संजय जैन और उनके परिवार का कहना है कि भाजपा नेता (Milan Jain, BJP leader) ने पुलिस को साथ लाकर उनकी जमीन पर कब्जा किया। इस जमीन को लेकर पहले से ही कोर्ट में मामला चल रहा है। इसके बावजूद भी बीजेपी नेता पुलिस को साथ लेकर आए ओर खुद की मौजूदगी में ही हरे भरे पेड़ों पर जेसीबी चलवाते रहे। घर के आस-पास तोड़फोड़ करवा दी, जबकि कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।
Read More: गांव में टूटा दुखों का पहाड़, एक ही रात में छाया सन्नाटा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
BJP leader Milan Jain accused of bullying
भाजपा नेता और पुलिस प्रशासन की बहस बाजी और हंगामे के वीडियो भी सामने आए है। फरियादी संजय जैन के यहां काम करने वाली आदिवासी महिला ने कहा कि पुलिस मुझे भी थाने ले गई, जहां पर कई घंटों बिठाकर रखा, जबकि हमारा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं था। इधर पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। आपको बता दे मिलन जैन की पत्नी नगर परिषद सिलवानी में पार्षद है इसी दम पर मिलन जैन दबंगई कर रहे है। भाजपा नेता मिलन जैन अपने राजनीतिक रसूख के चलते कुछ भी करने पर उतारू हैं।
Read More: आकाशीय बिजली का कहर.. पेड़ के नीचे खड़े 20 से ज्यादा मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप
पूरे मामले के संज्ञान में आते ही सिलवानी एसडीएम रविश श्रीवास्तव ने स्टे लगा दिया है उनका कहना है कि यह जमीन पहले से ही विवादों में है जिस पर न्यायालय में भी प्रकरण चल रहा है जब तक निराकरण नहीं होता तब तक किसी भी प्रकार का कार्य यहां नहीं किया जा सकता बड़ा सवाल यह भी कि आखिर किसकी सह पर भाजपा नेता और पुलिस ने यहा पर दबंगई दिखाई और बड़ी संख्या में डंपरो से मुरम डलवा दी अब जांच का विषय है कि यह मुरम वैध रूप से लाई गई है या फिर अवैध रूप से सरकार को राजस्व का चूना लगाकर डाली गई हैं आगे देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट

Facebook



