एक्शन में संभाग कमिश्नर, तहसीलदार को किया निलंबित…
एक्शन में संभाग कमिश्नर, तहसीलदार को किया निलंबित : The commissioner suspended the tehsildar................
Warrant issued against 6 people including BJP MLA
रायसेन । उदयपुरा के तहसीलदार शत्रुध्न सिंह को निलंबित कर दिया गया है। भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए तहसीलदार को निलंबित कर दिया। बता दें कि तीन दिन पहले ही तहसीलदार शत्रुध्न सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियों में रिश्वत लिए जाने को उन्होंने सही ठहराया था।

Facebook



