E-Fasting: एक साथ सैंकड़ो बच्चों ने ली ई-उपवास की शपथ, SDM ने की बच्चों के उत्तम भविष्य की कामना, मोबाइल के अच्छे -बुरे प्रभाव से कराया अवगत
E-Fasting: एक साथ सैंकड़ो बच्चों ने ली ई-उपवास की शपथ, SDM ने की बच्चों के उत्तम भविष्य की कामना, मोबाइल के अच्छे -बुरे प्रभाव से कराया अवगत
E-Fasting
रायसेन।E-Fasting: रायसेन बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा ने आज बेगमगंज के सरकारी और निजी स्कूलों में छात्र छात्राओं को सप्ताह में एक दिन ई उपवास की शपथ दिलाई और कहा कि सप्ताह में एक दिन आप लोग मोबाइल से दूर रहें। जिसमें सैंकड़ो बच्चों ने शपथ ली। इस मौके पर बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा ने एक नवाचार किया। दरअसल, विज्ञान जहां वरदान है वहीं अभिशाप भी है। सोशल मीडिया का असर दुधमुंहे बच्चे से लेकर ,छात्राओं पर सबसे अधिक देखा जा रहा है। 100 में से 99 छात्रों के पास मोबाइल है जिसपर सोशल मीडिया के तमाम ऐप्स है।
E-Fasting: छात्रों में खेल कूद ,व्यायाम,जैसी एवं ज्ञानवर्धक कहानी का अभाव है वहीं मोबाइल का उठने से लेकर सोने तक बुखार रहता है। इस बुराई से निपटने के लिएएसडीएम ने छात्र छात्राओं को मोबाइल के अच्छे -बुरे प्रभाव बताए। साथ ही सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने ई उपवास की शपथ ली। एसडीएम ने छात्र-छात्राओं से वादा लिया और बच्चों के उत्तम भविष्य की कामना की बेगमगंज के 10 स्कूलों में आठ से दस हजार बच्चों से सम्पर्क किया और बच्चों को शपथ दिलाई मोबाइल के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

Facebook



