Ganja Smuggler Arrested: नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांजा तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार कर इतने लाख का गांजा किया जब्त
Ganja Smuggler Arrested: नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांजा तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार कर इतने लाख का गांजा किया जब्त
Ganja Smuggler Arrested
राजनंदगांव। Ganja Smuggler Arrested: राजनंदगांव पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कर में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर लालबाग पुलिस टीम ने शहर के समीप फरहद चौक पर चेकिंग पॉइंट लगाकर। घेराबंदी करते हुए उक्त कार को रोका। वहीं कार की तालाशी लेने पर कार की पिछली सीट में लगभग 42 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में लालबाग थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस गांजे के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Ganja Smuggler Arrested: इस गांजा तस्करी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी लोकस मिलर मोहला क्षेत्र का निवासी है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उक्त गांजा वह उड़िसा से डोंगरगांव ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमती 4 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। वहीं इस तस्करी में प्रयुक्त वैगनेर कार भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



