One person died after being injected by a quack doctor

Raisen news: झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाते ही हुई युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाते ही हुई युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल One person died after being injected by a quack doctor

Edited By :   Modified Date:  March 5, 2023 / 03:55 PM IST, Published Date : March 5, 2023/3:54 pm IST

रायसेन। जिले के बेगमगंज थाने के तहत सुनहरा गांव में झोलाछाप डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । उसकी पत्नी और उसका पति वृंदावन इलाज कराने गए थे। मृतक के गले में कुछ परेशानी थी जिसे डाक्टर शंकर लोधी ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही वह बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Read More: एडिशनल SP ने प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड, इस मामले में लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज

मृतक के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में गांव-गांव झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। सरकारी स्वस्थ्य सेवाएं गड़बड़ होने से लोग इन्ही झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने जाते है। उसी का नतीजा है आज एक बुजुर्ग की जान चली गयी। स्वास्थ्य अमला इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता और गलत इलाज के चलते लोगों की जान पर बन आती है। स्वास्थ अधिकारी अगर समय समय पर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करना आवश्यक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें