MP Board Exam 2026: 10वीं-12वीं की परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव! बोर्ड परीक्षा में पहली बार लागू होगा नया फॉर्मूला, जानिए क्या है नया नियम
MP Board Exam 2026: 10वीं-12वीं की परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव! बोर्ड परीक्षा में पहली बार लागू होगा नया फॉर्मूला, जानिए क्या है नया नियम
MP Board Exam 2026/Image Source: Generated AI
- पेपर लीक पर लगेगा ताला
- परीक्षा में डबल पैकिंग से कसा शिकंजा
- MP बोर्ड ने अपनाया डबल पैकिंग फॉर्मूला
भोपाल: MP Board Exam 2026: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में इस बार पेपर लीक और नकल पर सख्ती की जाएगी। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डबल पैकिंग व्यवस्था लागू की जा रही है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष प्रदेशभर से करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
10वीं-12वीं की परीक्षा में बड़ा फैसला (MP Board 10th-12th exam news)
MP Board Exam 2026: परीक्षा प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए उन्हें डबल पैकिंग में रखा जाएगा। पहले प्रश्न-पत्रों को सील्ड बॉक्स में पैक किया जाएगा और इसके बाद इन बॉक्सों को लोहे की पेटियों में सुरक्षित रखा जाएगा। इससे परिवहन और भंडारण के दौरान किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही प्रश्न-पत्रों की निगरानी के लिए मोबाइल एप के जरिए ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया गया है।
अब नहीं होगा पेपर लीक? (MP Board paper leak)
MP Board Exam 2026: हर बंडल की लोकेशन रियल टाइम में ट्रेस की जा सकेगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि यह व्यवस्था पूरी तरह नकलमुक्त और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे और परीक्षा प्रणाली पर विश्वास बना रहे।


Facebook


