Khat Par Dead Body : ‘ये कैसा विकास’..! भारी बारिश में जान जोखिम में डालते ग्रामीण, शव और गर्भवती महिलाओं को ‘खाट’ का सहारा
Khat Par Dead Body Video : ग्राम हिनोतिया में खाट पर रखकर युवक के शव को नदी पार कराई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है।
Khat Par Dead Body Video
रायसेन। Khat Par Dead Body Video : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। कई गांवों के रास्ते जलमग्न हो गए हैं। जिस वजह से गांव से शहर का संपर्क भी टूट चुका है। इस बारिश ने प्रशासन के दांवों की धज्जियां भी उड़ के रख दी हैं। एक तस्वीर ऐसी भी जिसे देख आप भी कहेंगे यह विकसित मध्यप्रदेश तो नही हो सकता। दरअसल, ग्राम हिनोतिया में खाट पर रखकर युवक के शव को नदी पार कराई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है।
खाट पर शव ले जाते ग्रामीण
Khat Par Dead Body Video : सांची विकासखंड के हिनोतिया, शक्ति टोला, बसिया सहित 10 से 12 गांव के लोगों को हर साल बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती है। गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवरफ्लो होने के चलते पुल से ऊपर बहने लगती है। आज सुबह हिनोतिया गांव निवासी राजू सिसोदिया नाम के युवक की तबीयत खराब हो गई सीने में दर्द हुआ जिसे परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले मगर रास्ते में पढ़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल पर से पानी बह रहा था। बड़ी मुश्किल से उसे नदी के इस पार लाकर अस्पताल पहुंचाया गया मगर अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और युवक अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित दिया।
बात यहीं तक नहीं रुकी थी। युवक के शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी जद्दोजहद ग्रामीणों को करना पड़ी नदी तक तो युवक के शव को एंबुलेंस से लाया गया मगर आगे का सफर जान जोखिम वाला था। जिसमें गांव के युवकों ने जान जोखिम में डालकर कमर तक पानी में से युवक के शक को नदी पार कराई। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुल का निर्माण किया जा रहा था तो इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
ग्रामीणों की मांग थी की इस पुल को और ऊंचा किया जाए मगर जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है तो कभी बीमारी को तो कभी मृतकों को भी इसी तरह से चारपाई के सहारे नदी पार करना पड़ती है।

Facebook



