Indore Couple Missing in Shillong: हनीमून पर शिलांग गए युवा कारोबारी राजा रघुवंशी की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पत्नी की तलाश जारी
हनीमून पर शिलांग गए युवा कारोबारी राजा रघुवंशी की हुई थी हत्या, Raja Raghuvanshi who went to Shillong on honeymoon was murdered
Indore Couple Missing in Shillong. Image Source-IBC24
- राजा रघुवंशी की हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई, शव एक खाई से बरामद।
- पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता, अंतिम बार उन्होंने अपनी सास से बात की थी।
- परिवार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
इंदौरः Indore Couple Missing in Shillong: मध्यप्रदेश के इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए। वहां पहुंचने के 3 दिन बाद कपल गायब हो गया। 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की डेडबॉडी शिलांग की घाटी से बरामद हुई है। पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया। वहीं अब राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। एसपी ने इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि की है।
शिलांग की घाटियों में सोनम की तलाश जारी
Indore Couple Missing in Shillong: बता दें कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे। दोनों शिलांग के ओयरा हिल्स से गायब हो गए। उनकी तलाश में शिलांग पुलिस पिछले 11 दिनों से लगी हुई थी। इसी दौरान एक गहरी खाई में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश पुलिस को मिली। पत्नी सोनम की तलाश अभी भी शिलांग पुलिस द्वारा की जा रही है। लापता होने से ठीक पहले सोनम रघुवंशी ने अपनी सास उमा रघुवंशी से फोन पर बात की थी।
राजा के भाई ने की सीबीआई जांच की मांग
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। भाई विपिन ने कहा, राजा का पर्स, ब्रेसलेट, गले की चेन, बैग, अंगूठी और पावर बैंक आदि बरामद नहीं हुए हैं। पूरे मामले की जांच अच्छे से जांच की जाए। हम चाहते हैं कि बहू सोनम जीवित मिले।

Facebook



