Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेम ने बनाया छात्र को अपने टास्क का शिकार, टास्क पूरा करने छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम |

Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेम ने बनाया छात्र को अपने टास्क का शिकार, टास्क पूरा करने छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम

Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेम ने बनाया छात्र को अपने टास्क का शिकार, टास्क पूरा करने छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम

Edited By :   |  

Reported By: Arun Srivastava

Modified Date:  February 21, 2024 / 09:58 AM IST, Published Date : February 21, 2024/9:58 am IST

राजगढ़।Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेम और मोबाइल आज भी किस तरह से बच्चों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। इसी का उदाहरण देखने को मिला है। जहां राजगढ़ जिले का रहने वाला एक छात्र रचित सोंधिया जिसे घर वालों ने पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था। जहां रचित JEE मेंस की कोचिंग कर रहा था। इसके अलावा अपना आधा समय छात्र मोबाइल के साथ बिताता था। ऑनलाइन गेमिंग से उसे टास्क मिला की एक ऊंचाई वाली जगह में जाकर जंप करना होगा। रचित ने इस टास्क को पूरा करने के जंगलों में जा कर सुसाइट कर ली।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम साय को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात 

Online Games Dangerous Tasks: वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि, अपने बच्चों को समय दें और साथ ही उन पर नजर रखते हुए उऩकी स्क्रीनिंग टाइम को लिमिट करने के की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे किस प्रकार के गेम खेल रहा है उस पर ध्यान दिया जाए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers