MP News : मरीज से मिलने आए परिजनों से डॉक्टर ने सिर्फ कही ये बात, गुस्साए परिवार वालों ने कर दिया ये हाल
राजगढ़ के खुजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉ विशाल सिसोदिया को मरीज के परिजनों ने बेरहमी से पीटा। डॉक्टर ने बार-बार कहने के बाद भी परिजन वार्ड से बाहर नहीं हिले, इसलिए उन्हें बाहर निकालना पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया
MP News
- राजगढ़ के खुजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को परिजनों ने पीटा।
- डॉ विशाल सिसोदिया गंभीर रूप से घायल, शाजापुर रेफर किया गया।
- पुलिस ने आरोपी परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
राजगढ़: अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मारपीट आम बात हो गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को जमकर पीटा गया है। अस्पताल में मरीज के परिजनों को वार्ड से बाहर निकालने पर डॉक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस पूरी घटना के बाद डॉक्टर की स्थिति गंभीर है और उन्हें शाजापुर रेफर किया गया है।
MP News जानकरी की अनुसार पूरा मामला राजगढ़ के खुजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। दरअसल, यहां एक मरीज से उनके परिजन मिलने के लिए आए हुए थे। तभी ड्यूटी पर तैनात डॉ विशाल सिसोदिया ने उन्हें वार्ड से बाहर निकालने को कहा, लेकिन डॉक्टर के बार बार कहने पर भी परिजन अपनी जगह से नहीं हिले। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें वार्ड से बाहर निकल दिया।
डॉक्टर की हालत गंभीर
MP News इस बात पर आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर को जमकर पीटा। डॉ विशाल सिसोदिया बुरी तरीके से झख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाजापुर रेफर किया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पीड़ित डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook



