Rajgarh News: राजगढ़ में खून से सना विवाद, पैसों की मामूली कहासुनी बनी जानलेवा, युवक की चाकू से निर्मम हत्या…
राजगढ़ जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब पचोर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
Rajgarh News/ image source: IBC24
- राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या।
- हत्या का कारण पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
- आरोपी वारदात के बाद फरार, पुलिस की तलाश जारी।
Rajgarh News: राजगढ़: राजगढ़ जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब पचोर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
यह है पूरा मामला…
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का अपने परिचित व्यक्ति से कुछ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार देर रात दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर युवक पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
Rajgarh News: पचोर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसों के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक और आरोपी के बीच पुराने समय से आर्थिक व्यवहार था, जो धीरे-धीरे आपसी मनमुटाव का कारण बन गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। स्थानीय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। साथ ही, घटना स्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है।
परिजनों में कोहराम
Rajgarh News: इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार का आरोप है कि आरोपी कई दिनों से धमकी दे रहा था, लेकिन उसने अचानक वारदात को अंजाम दे दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शांत स्वभाव का युवक था और किसी से विशेष दुश्मनी नहीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग पचोर थाने के बाहर जमा हो गए तथा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



